सुना है मिलने वाले ख्वाबो में भी मिल जाते है
तुम भी आते हो मिलने
धीमे धीमे ख्वाबो को सजोने
भीनी ज़ुल्फो की चादर तले
आँखों से नींद चुराए
पर जैसे ही तुम्हारा हाथ थामु
तो न जाने कहा गायब हो जाते हो
मानो जैसे ख्वाबो में ही मोहब्बत करते हो
सुना है मिलने वाले ख्वाबो में भी मिल आते है
कभी उन ख्वाबो से बहार भी तो आओ
हो सके तो एक पियाली चाय पे ही कोई मुलाकात कर जाओ
Read More: सूरज से गुफ्तगू #46


Leave a reply to Love Alone Cancel reply